दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 02 सितम्बर। जिले के मेहगांव एवं देहात थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतलों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत हीरोहोण्डा एजेंसी के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड मेहगांव पर हुई दुर्घटना के फरियादी डॉ. कपिल देव पुत्र शिवनारायण उम्र 30 साल निवासी सिटी सेंटर ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रहा था तभी मेहगांव में हीरो होण्डा एजेंसी के सामने डंपर क्र. यू.पी.75 ए.टी.1042 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी कार में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत चौ. रुस्तम सिंह कॉलेज के सामने ग्राम डिड़ी पर हुई दुर्घटना के फरियादी सतेन्द्र पुत्र उपेन्द्र भदौव उम्र 45 साल निवासी ग्राम बड़ापुरा, फूफ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर में वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 बी.ए.8514 पर राजकुमार व आयुष एवं भतीजे अंश को बिठाकर कहीं जा रहा था तभी सामने से आ रही बोलेरो क्र. एम.पी.30 सी. 7411 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार चारों लोग घायल हो गए।