भिण्ड, 04 अप्रैल। रवि विपणन वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य के अंतर्गत गेहूं खरीदी हेतु गुणवत्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया गया। जिसमें उपार्जन समिति की केन्द्र प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज वाष्र्णेय, डीडी कृषि आरएस शर्मा, डीएमओ मार्कफेड, उपायुक्त सहकारिता, जीएम डीसीसीबी तथा सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारी, सर्वेयर और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी केन्द्र प्रभारियों एवं संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करेंगे। यदि किसी भी केन्द्र प्रभारियों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई, जिसके कारण यदि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करने के लिए कहा गया है।