पांच अप्रैल दिल्ली रैली की तैयारी जारी

गोहद ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में किसान मजदूर होंगे शामिल

भिण्ड, 29 मार्च। किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी रेट देने, बिजली अधिनियम 2020 वापस लेने, आंदोलन के दौरान किसानों पर लगाए गए केस वापस लेने, डीजल खाद बीज पर सब्सिडी देन, किसानों को कर्जा मुक्ति देने, टोल फ्री करने, इसी प्रकार मजदूरों के हक में कानून बनाने, दैनिक वेतन भोगियों को 26 हजार रुपए प्रतिमाह देने, मिड डे मिल कार्यकर्ताओं से लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी गरीबों को 14 जीवन उपयोगी चीजें सस्ते दाम पर देने, सभी किसान परिवार के मुखिया को छह हजार रुपए मासिक पेंशन देने सहित तमाम मांगों को लेकर मप्र किसान सभा खेतिहर मजदूर एवं सीटू द्वारा छपवाए गए पर्चे गांव-गांव वितरित किए जा रहे हैं। दीवार लेखन से लेकर पोस्टर इत्यादि व्यापक पैमाने पर गांव-गांव चौराहे-तिराहे पर लगाए जाकर पांच अप्रैल को दिल्ली रैली में किसान मजदूरों से चलने का आग्रह किया जा रहा है। चार अप्रैल को किसान मजदूर संगठनों ने भिण्ड जिले से हजारों की संख्या में दिल्ली रैली में किसान मजदूरों के शामिल होने का दावा किया है।
मप्र किसान सभा कार्यकारी जिला सचिव वीरेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि पांच अप्रैल जैसे ही नजदीक आएगी वैसे ही दिल्ली रैली के लिए चलाए जा रहे अभियान को तेज किया जाएगा, पंचायत स्तर पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा, दिल्ली रवानगी से पूर्व तहसील स्तर पर अलाउंस कराए जाकर किसान मजदूरों से दिल्ली रैली सफल बनाने की अपील की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को दिल्ली रैली के अभियान में मप्र किसान सभा जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कुशवाह, नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बाथम के अलावा मजदूर नेता रामगोपाल बाल्मीक, लायकराम कुशवाह, श्रीलाल माहौर, एसएफआई के अजय एवं लोकेन्द्र माहौर आदि शामिल रहे।