नहाते समय करंट लगने से नवविवाहिता की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 12 मार्च। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम विजयगढ़ निवासी एक नव विवाहिता की नहाते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामकेश पुत्र श्रीपाल वरेठा उम्र 42 साल निवासी जीवाराम का पुरा गुलियापुरा सुकाण्ड पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की शाम को श्रीमती रचना पत्नी नीरज वरेठा उम्र 20 साल निवासी ग्राम विजयगण (ससुराल) में नहाते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।