भिण्ड, 12 मार्च। गोहद में भीमसिंह राणा की मूर्ति अनावरण में आए जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को गोहद में व्याप्त शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला संयोजक देवेश पचौरी के नेतृत्व में घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान जिला संयोजक देवेश पचौरी ने बताया कि गोहद प्रखण्ड में शिक्षा विभाग अपनी मनमर्जी से अनियमितताओं के साथ चल रहा है। वहीं सभी जगह अव्यवस्थाओं का अंबर लगा हुआ है। कोई भी ठीक से कार्य नहीं करना चाहता है, जो कि बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है एवं पूरे तरीके से गलत है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन होने के नाते आपसे सारी अनियमितताओं की जांच कर उन्हें सुधरने का अग्रह करती है। किसी भी शासकीय विद्यालय में जो कि सुदूर क्षेत्रों में स्तिथ हैं, प्रतिदिन ना तो शिक्षक आते हैं, ना ही छात्र छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय बुलाया जाता है। अनेक शासकीय विद्यालय समय के साथ ना तो खुलते हैं, ना बंद होते हैं। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक और अन्य सभी स्टाफ भी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्तोथ नहीं जाते हैं। बूटीकुइया के पास संचालित गुरू हरगोविन्द पब्लिक स्कूल को एक विशेष धर्म से जोड़ कर संचालित किया जा रहा है, जिससे कि धर्मान्तरण जैसी विकट स्तिथि निर्मित हो रही है।
गोहद में निर्माणाधीन मॉडल स्कूल के निर्माण में बहुत ही घटिया एवं निम्न स्तर के सामान का उपयोग किया जा रहा है, जो की कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कनीपुरा स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को तत्काल कार्यामुक्त किया जाए, क्योंकि उनके द्वारा अनेक अनियमितताएं देखने को मिली हैं। उक्त सभी बिंदुओं को लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत कई बार खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम को आवागत करने के पश्चात भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे इन अनियमितताओं को ठीक किया जा सके। खण्ड शिक्षा अधिकारी अन्य पदयुक्त होने के कारण इस कार्य को लेकर रुचि नहीं देखा रहे हैं, जो कि पद की गरिमा के साथ न्यायपूर्ण नहीं है। विद्यार्थी परिषद आपसे खण्ड शिक्षा अधिकारी गोहद को लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाने के लिए पदमुक्त करने की मांग करते हुए इन अनियमितताओं को संज्ञान में लेकर तत्काल ठीक करवाने का अग्रह करती है। यदि सात दिवस के भीतर इन बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर कार्रवाई नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन, तालाबंदी करने पर बाध्य होगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की होगी।