भिण्ड, 12 मार्च। रावतपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत लहार-दबोह रोड पर लला होटल के सामने सड़के के किनारे खड़े तीन युवकों को स्कार्पियों वाहन के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वे तीनों घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर स्कार्पियो चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी देवेन्द्र पुत्र सुखदीन बघेल उम्र 39 साल निवासी ग्राम अखदेवा ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को उसके तीन भतीजे भरत, द्वारिका एवं पियूष लहार-दबोह रोड पर लला होटल के पास सड़क किनारे खड़े होकर यात्री वाहन का इंतजार रहे थे, तभी स्कार्पियो वाहन क्र. यू.पी.93 ए.एल.7524 के चालक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए तीनों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचर हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।