संस्कृत परिवार के मुखिया ओमप्रकाश शर्मा का निधन

भिण्ड, 11 मार्च। जिले में एकमात्र संस्कृत परिवार के मुखिया समाजसेवी ओमप्रकाश शर्मा का उम्र 90 वर्ष का निधन हो गया है। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। संस्कृत साहित्य जगत के दैदीप्यमान नक्षत्र दस्यु पीडि़त भिण्ड जिले के फूफ कस्बे में ऋषीश्वर महाविद्यालय के संस्थापक ओमप्रकाश शर्मा अनंत लोक की यात्रा पर गमन कर गए है। उनका जाना ग्वालियर चंबल संभाग में संस्कृत साहित्य के एक युग की समाप्ति है।