भिण्ड, 11 मार्च। शहर के पीडब्यूडी कॉलोनी से एक मानसिक रूप से कमजोर 75 वर्षीय महिला बिना बताए अपने घर से कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता न चलने पर परिवार के सदस्यों ने देहात थाने पहुंचकर बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने लापता बुजुर्ग महिला की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने इस मामले में किसी पर कोई शंका भी जाहिर नहीं की है।
जानकारी के अनुसार पीडब्यूडी कॉलोनी निवासी जगराम ने बताया कि वह पीडब्यूडी में सहायक ग्रेड तीन के पद पर पदस्थ है। उसकी मां कमला बाई उम्र 75 सात पत्नी स्व. मोहनलाल कोरकू निवासी वार्ड क्र.आठ गांधी नगर भिण्ड जोकि पांच मार्च की दोपहर करीब 12.30 बजे अपने घर से अचानक लापता हो गई। जिसके बाद उनकी काफी तलाश की गई। रिश्तेदारी में पूछताछ करने पर जब कहीं पता नहीं चला तो थक हारकर परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने लापता बुजुर्ग महिला की तलाश शुरू कर दी है।