रेत तस्करी के लिए बने अस्थाई पुल को पुलिस ने तुड़वाया
भिण्ड, 11 मार्च। रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने के लिए सिंध नदी पर अस्थाई पुल बना दिया था। पुल से रेत चोरी करके ट्रैक्टर उप्र भेजे जाने लगे। जब इस मामले की खबर प्रशासनिक व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों को लगी। आनन-फानन में पुलिस द्वारा अस्थाई पुल को तुड़वाया गया। था अवैध रेत से भरी हुई तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पुलिस ने थाने पहुंचा दिया। उधर माइनिंग अफसर की रिपोर्ट पर इस पुलिस ने कारोबार से संबंधित 10 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इस मामले में नयागांव थाना पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
फरवरी महीने में रेत की तस्करी करके उप्र ले जाने के लिए रेत माफियाओं ने अस्थाई पुल का निर्माण जनवरी माह शुरू कर दिया था। फरवरी महीने में पूरा करते हुए पड़ोरा और बहादुरपुरा की ओर से रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने लगे। ट्रैक्टर ट्रॉली किसानों की फसलों से होकर निकलने लगे। ककहारा गांव के लोगों ने इस बात की शिकवे शिकायतें शुरू कर दी। जब ये बात प्रशासनिक अफसरों को पता चली तो पुलिस ने आनन-फानन में पुल को तुड़वाया। रेत माफियाओं पर एफआईआर किए जाने और सख्ती बरतने के लिए भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने थाना प्रभारी कमलकांत दुबे को दिए। दिनेश सिंह ने पुलिस को बताया कि गत 26 फरवरी को उन्हें सूचना मिली थी कि सिंध नदी के किनारे ककहारा घाट नयागांव में कुछ लोग अवैध पुल का निर्माण करके सिंध नदी से रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खनिज विभाग की टीम एवं पुलिस को देखकर आरोपीगण वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने जांच के बाद खनिज अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करने वालों, नदी पर अवैध कच्चा पुल बनाने वालों, अवैध रूप से रेत खदान संचालित करने के आरोप में अभिनव पुत्र अक्षय कुमार सिंह निवासी ग्राम परा, पवन कुमार निवासी फूफ, उपेन्द्र सिंह निवासी अटेर, जयवीर निवासी ऊमरी, रघुराज भदौरिया निवासी कनावर ऊमरी, पंकज निवासी ऊमरी, राहुल राजावत निवासी नयागांव, अंकित राजावत निवासी नयागांव, टेक्ट्रर क्र. एम.पी.30 ए.बी.9843 एवं ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.बी.4870 के अज्ञात चालक सहित कुल दस लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 379, 414 भादंवि के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।