महिलाओं को समानता एवं शिक्षा के अधिकार की दी जानकारी

सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत ग्राम गढ़ा में बैठक आयोजित

भिण्ड, 10 मार्च। मप्र जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति हमीरापुरा अटेर द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गढ़ा के सहयोग से महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत ग्राम गढ़ा में महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने महिलाओं को समानता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, जीवन जीने का अधिकार संबंधी जानकारी दी। साथ ही लैंगिक उत्पीडऩ अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू-हिंसा अधिनियम, पीसी-पीएनडीटी एक्ट, बालविवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि से संबंधित जानकारियां प्रदान की। बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गढ़ा के रामवीर त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी एवं महिला दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गढ़ा के रामवीर त्रिपाठी एवं अतुल शुक्ला, राममूर्ति त्रिपाठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रामकिशोरी शुक्ला आशा कार्यकर्ता, शकुंतला देवी, रामबेटी, सुनीरा देवी, गुड्डी देवी, कमला देवी, गुलशन, मुन्नीदेवी, केशकली, कलावती, वीरावती सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।