होली के रंग में रंगी खाकी, डीजे की धुन में थिरके एसपी

पुलिस लाईन में मना होली मिलन समारोह

भिण्ड, 09 मार्च। पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस लाइन भिण्ड में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के पुलिस अधिकारी और पुलिस परिवार के आरक्षक व पत्रकार मौजूद रहे।
होली मिलन समारोह कार्यक्रम में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान अलग ही अंदाज में नजर आए, वे डीजे की धुन पर नाच कर रंग गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। पिछली साल की तरह इस बार भी पुलिस लाइन रंगों से भरा गुलाबी नजारा देखने को मिला। कार्यक्रम में डीएसपी पूनम थापा, ट्रैफिक इंचार्ज रंजीत सिकरवार, सूवेदार नीरज शर्मा, सब इंस्पेक्टर आलोक तोमर, देवीदीन अनुरागी ने भी होली के रंगों को अपने अंदर सराबोर कर लिया और डीजे पर जमकर थिरके। इस दौरान पत्रकार भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी एसपी को रंग और गुलाल लगाकर जमकर होली खेली। कार्यक्रम के समापन पर एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सभी जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।