आलमपुर में शांति और भाईचारे के साथ मनाया गया होली का त्यौहार

भिण्ड, 09 मार्च। आलमपुर कस्बे में होली का त्यौहार शांति और भाईचारे के साथ मनाया गया। होली के त्यौहार के दौरान आलमपुर कस्बे में कहीं भी कोई हुड़दंग मचता नजर नहीं आया। कस्बे के लोगों ने परंपरागत तरीके से एक-दूसरे पर रंग डालकर एवं गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया और शुभकामनाएं दीं। स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर एवं संस्कार बैली पब्लिक स्कूल सहित अन्य निजि विद्यालयों में बच्चों एवं स्टाफ के लोगों ने होली खेली। आलमपुर कस्बे में होलिका दहन बीते सोमवार को हुआ था। लेकिन भाईदूज का त्यौहार गुरुवार को मनाया गया। इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों का तिलक कर दीर्घायु की कामना की। कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से आलमपुर थाना प्रभारी नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव पुलिस बल के साथ पुलिस वाहन में सवार होकर लगातार कस्बे में भ्रमण कर स्थिती पर नजर रखे हुए थे। आलमपुर सहित समूचे अंचल में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ मनाया गया है।