भिण्ड, 02 मार्च। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किए गए बजट पर भारतीय जनता किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने कहा कि शिवराज सरकार के बजट में सब का ध्यान रखा गया है, पेश किए गए बजट में शिवराज सरकार ने किसानों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है।
किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने कहा कि शिवराज सरकार ने बजट में कर्ज में डिफाल्टर हो चुके 33 लाख किसानों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम प्रावधान किया है, इसमें शिवराज सरकार किसान द्वारा लिए गए कर्ज का पूरा ब्याज भरेगी, लेकिन कर्ज की मूल राशि किसान को देनी होगी, इसके बाद ही नया कर्ज मिलेगा। शिवराज सरकार के पेश किए गए बजट में 53 हजार 964 करोड़ रुपए का कृषि बजट है, जो कि पिछले कृषि बजट से 804 करोड़ रुपए ज्यादा है। बजट में राजधानी भोपाल में वेटिलेटेड फ्लावर डोम बनाने का प्रावधान किया गया है। जिला महामंत्री राजावत ने कहा कि देश में भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो कि सदैव किसान की हित की बात करती है और केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने हमेशा अपने बजट में किसानों के लिए नई नई योजना प्रावधान किया जाता है।