भिण्ड, 01 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड केके शर्मा को हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में परीक्षा केन्द्र शा. उमावि सर्वा गोहद का प्रेक्षक नियुक्त किया गया था। शर्मा बगैर सूचना के बुधवार को परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित रहे और ना ही अपने किसी विभागीय प्रतिनिधि को भेजा। परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग केके शर्मा का सात दिवस का वेतन आहरण माह मार्च 2023 के वेतन से आगामी अन्य आदेश तक रोकने के निर्देश दिए हंै।
उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 10 तक
भिण्ड। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों, मसूर उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 10 मार्च तक किया जाएगा।
उप संचालक कृषि ने कहा है कि पंजीयन किसान द्वारा स्वयं एमपी किसान ऐप, कियोस्क, सामान्य सेवा केन्द्र, लोकसेवा केन्द्र और सहकारी समिति में कराया जा सकेगा। भिण्ड जिले में उपार्जन हेतु 38 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। उप संचालक कृषि ने किसानों से कहा है कि चना, सरसों, मसूर के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु अधिक से अधिक पंजीयन कराएं। गेंहू समर्थन मूल्य 2125 प्रति क्विंटल, चना समर्थन मूल्य 5335 प्रति क्विंटल, सरसों समर्थन मूल्य 5450 प्रति क्विंटल तथा मसूर समर्थन मूल्य छह हजार रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। किसी भी समस्या निदान हेतु एसएडीओ कार्यलय तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।