नयागांव पुलिस सिंध नदी से अवैध रेत सहित तीन ट्रेक्टर पकड़े
भिण्ड, 27 फरवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में तथा एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में अवैध रेत का परिवहन तथा भण्डारण करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को नयागांव थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम ककाहरा के पास सिंध नदी में कुछ लोग अवैध कच्चा मिट्टी का पुल बनाकर नदी के दूसरी तरफ से अवैध रेत का परिवहन ट्रेक्टर-ट्रालियों से कर रहे हैं। उक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी तथा कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी रौन को अवगत कराया तथा हमराह स्टाफ को साथ लेकर ककाहरा घाट सिंध नदी के पास पहुंचे। जहां तीन सोनालिका ट्रेक्टर-ट्रॉली जिसमें अवैध रेत भरा हुआ था, जिसके पास रेत के संबंध में कोई रॉयल्टी नहीं थी। उक्त तीनों ट्रेक्टर-ट्रॉली को कार्रवाई हेतु सुरक्षार्थ थाने में रखवाया गया। साथ ही सिंध नदी पर बने अवैध पुल का निर्माण करने वालों तथा अवैध रूप से रेत की खदान संचालित करने वालों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
रेत का अवैध परिवाहन करने वालों, नदी पर अवैध कच्चा पुल बनाने वालों, अवैध रूप से खदान संचालित करने वालों के विरुद्ध प्रतिवेदन खनिज निरीक्षक जिला भिण्ड को भेजने हेतु पत्र लिख गया। प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नयागांव केके दुबे, आरक्षक धर्मेन्द्र, ब्रजभूषण, सुशील, थाना प्रभारी रौन निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।