भिण्ड, 26 फरवरी। भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद अब कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो गया है। जिसके तहत भिण्ड विधानसभा अंतर्गत ग्राम चंदूपूरा में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती रेखा भदौरिया एवं मप्र महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती कल्पना मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन नीलकण्ठेश्वर महादेव मन्दिर के प्रांगण किया गया। बैठक उपरांत ग्राम चंदूपूरा में घर-घर जाकर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कर भाजपा शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण एवं महिला अत्याचारों आदि के बारे में लोंगो को अवगत कराया।
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में जिला सचिव धीरज थापक मोनू, राजेन्द्र प्रसाद थापक बाबूजी, रामशंकर थापक पूर्व सरपंच, संतकुमार थापक, जयनारायण श्रोतीय, रामशरण मिश्रा, रामू मिश्रा, रामप्रकाश पाराशर, सुरेश थापक, भगवती शुक्ला, महेश थापक नेताजी, रघुवर दयाल थापक, होतम कुशवाहा, रामसिंह नरवरिया, भूलन श्रीवास, राधामोहन कुशवाह, राम थापक, वीरेन्द्र श्रोतिय, राहुल परासर, अमन थापक आदि उपस्थित रहे।