विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर पात्र हितग्राही को मिले लाभ : आशुतोष तिवारी

भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए योजना चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है : रसाल सिंह
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार योजनाएं बनाकर जनता को विकास यात्रा के माध्यम से दिला रही है लाभ : नरवरिया
लहार क्षेत्र के हर वर्ग तक पहुंचे सरकारी योजनाएं : कामना सिंह
लहार की विकास यात्रा में हितग्राहियों को बांटे स्वीकृति पत्र

भिण्ड, 24 फरवरी। लहार विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर मप्र हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष (दर्जा कैबिनेट मंत्री प्राप्त) एवं लहार विधानसभा प्रभारी आशुतोष तिवारी ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है, यह सिर्फ योजनाएं बनाकर कागजों पर नहीं चलाती, बल्कि योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए भी मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर तथा विकास यात्रा जैसे कार्यक्रम बनाती है। विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि हर पात्र हितग्राही को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।
निगम अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि भाजपा जहां देश-प्रदेश में विकास कार्य कर रही है, वहीं गांव की गली-गली और घर-घर में भाजपा के विकास कार्य पहुंच रहे है। एक समय था ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के नहीं होती थीं, जिसके कारण यातायात बरसात के दिनों में लगभग बंद हो जाता था, लेकिन अब हर ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सड़क होने से हर गांव का विकास हुआ है। विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में पक्की सड़के बन चुकीं है, हर घर में नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम किया गया है, जिस पानी को लेकर विधानसभा क्षेत्र के लोग परेशान रहते थे लेकिन अब हर घर के सामने टोंटी लगकर पानी पहुंच रहा है हर गांव में स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया गया, यह भाजपा सरकार की ही सोच थी कि हर वर्ग मजबूत हो सशक्त हो, ताकि हमारा देश मजबूत और सशक्त बन सके। तिवारी ने विकास यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल योजना आदि के हितग्राहियों को कार्ड बांट कर शुभकामनाएं दी तथा नए मतदातों का फूल मालाओं से सम्मान करते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आह्वान किया।
पूर्व विधायक रसाल सिंह ने कहा कि भाजपा सर्व समाज को लेकर विकास योजनाएं संचालित करती है, आप सभी योजना का लाभ लेकर आत्म निर्भर विकास की मुख्यधारा से जुड़ें, लहार क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति शासन की योजना से वंचित न रह जाए, इसीलिए यह विकास यात्रा आपकी सरकार द्वार आपकी हर चौपाल पर पहुंच रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में विकास की योजना नहीं बनी, उनका एक ही उद्देश्य है कि जनता को झूठ बोलकर भ्रमित करो। लेकिन भाजपा ने सेवा और समर्पण भाव से गरीब, मजदूर, किसानों के लिए योजनाएं बनाई हैं और उनको केन्द्रीय बजट में भी शामिल किया है। अभी एक मार्च को मप्र का भी बजट आएगा, उसमें भी प्रदेश की जनता को अनेकों सौगात मिलेंगी। आप सभी से आग्रह है कि सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करें और अपने बूत को मजबूत बनाएं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है, जनहितैषी योजनाएं प्रारंभ कर ग्रामीणजनों के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य किया है। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, आयुष्मान भारत योजना समेत कई योजनाएं प्रारंभ की हैं, जिनका लाभ हितग्राहियों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाने का कार्य हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है और वह निरंतर प्रयास हैं ग्रामीणजनों का जीवन और कैसे बेहतर बने। उन्होंने कहा कि मिशन 2023 में विधानसभा चुनाव का समय आ रहा है, हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त कर अपने लहर के विकास के लिए भाजपा को प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत दिलाकर लहार को विकास की ओर अग्रसर करें और आपकी सेवा भाजपा का लहर से विधायक बनकर करें और प्रदेश में भाजपा की सरकार करें।
इस अवसर पर लहार नप के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार महाते, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोमेश महंत, योगेन्द्र सिंह पप्पू, मण्डल अध्यक्ष जबर सिंह कुशवाह, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संजीव चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शास्त्री सहित पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे।