निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बंटी पाठ्य सामग्री
भिण्ड, 23 फरवरी। नगर के समाजसेवी, विद्यार्थियों और युवाओं द्वारा राष्ट्र संत गाडगेजी महाराज का 147वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य मुख्य अतिथि संजय झा, नाथूराम सिंघल ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाल विद्यार्थी हिमांशी माहौर, अमन वर्मा, मुस्कान धौलकर, नंदिनी सोनी को स्कूल बैग और नगद राशि प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र वर्मा ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती मीनू जेपी अग्रवाल एवं रामगोपाल रजक ने सभी बालक-बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पाठ्य पुस्तक सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संत हमारे संसार में विरले ही पैदा होते हैं, जो नि:स्वार्थ समाज और देश के लिए कार्य कर जाते हैं। युवा संभागीय अध्यक्ष एवीडीएम रामनिवास रजक ने बाबा गाडगे के जीवन दर्शन को छात्रों से अवगत कराया कि गाडगे जी महाराज हमेशा ही स्वच्छता और शिक्षा पर बल देते थे, वह कहते थे कि दो रोटी कम खाओ परंतु अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाओ, शिक्षित बनो, संगठित रहो, साथ ही बालकों के जीवन में शिक्षा का महत्व उजागर करते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा, शिक्षित व्यक्ति सम्मान प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने छात्रों को परीक्षा पर ध्यान केन्द्रित करते हुए मोबाइल से दूरियां बनाने के लिए और अपने से बड़े तथा मां बाप को आदर सम्मान देने के लिए प्रेरित कहानियां और उदाहरणों द्वारा उनका मार्गदर्शन किया। सफल आयोजन में जयकिशन वर्मा, कृष्णा गुर्जर, गिरजा शंकर वर्मा, रमाशंकर दिवाकर, राजे कक्का, बृजेन्द्र रजक, गोलू रजक, अखिल माहोर, हेमंत रजक, आकाश रजक आदि युवाओं और समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।