समाजसेविका की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित
भिण्ड, 23 फरवरी। अटेर विकास खण्ड के ग्राम हमीरपुरा स्थित सर्वोदय आश्रम परिसर में समाज सेविका श्रीमती शांतिदेवी पत्नी स्व. उग्रसेन जैन भैयाजी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में साहस, संयम, धैर्य के साथ शिक्षा, साहित्य एवं समाजसेवा में समर्पित भाव से काम किया। वे जरूरतमंद लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा एवं सहायता किया करती थीं। हमें उनके इस सेवाभाव से प्रेरणा लेकर कार्य करने की जरूरत है। इस अवसर पर मोहर सिंह, मुरली सिंह, अशोक सिंह, विजयराम शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, ऋषभ, विनोद सिंह, रिपुदमन सिंह, वीरबहादुर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।