जनता की राय जानकर ग्राम प्रोफाइल तैयार कर रहे मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र : शर्मा

डिड़ीखुर्द में प्रवास कर जानी लोगों की राय, हितग्राहियों को योजनाओं की दी जानकारी

भिण्ड, 21 फरवरी। विकास यात्रा मप्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, यह यात्रा उन लोगों के लिए वरदान है जो पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। जनसेवा मित्र अपनी पंचायत, ग्राम के लोगों से, क्षेत्र में स्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों से संपर्क बनाकर उनसे ग्राम की जानकारी प्राप्त कर ग्राम के लोगों से समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र हितग्राहियों के घर-घर जा कर संपर्क कर रहे हैं।
भिण्ड ब्लॉक से जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा ने बताया कि सीएम फेलो वेदांत चौधरी के निर्देशानुसार तैयार कलस्टर के आधार पर ग्राम में घर-घर जाकर योजनाओं के संदर्भ में लोगों से चर्चा कर रहे हैं। योजनाओं के बारे में ग्रामीणजनों को जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नल-जल योजना, संबल योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, शिक्षा, स्वास्थ्य आंगनवाड़ी, इंफ्रास्ट्रक्चर, जल, आवास आदि विषयों के बारे में लोगों से चर्चा कर उनसे जानकारी ली। जो योजनाओं के लिए पात्र हैं वह हर योजना के अनुसार तय मापदण्डों, आवश्यक दस्तावेजों से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इस संदर्भ में उन्हें मार्गदर्शित किया। ग्राम की मूलभूत जानकारी में मदद दिलवाने में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डीडी खुर्द, सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मण्डल डिड़ीखुर्द, ग्रामीणजनों में आकाश, राजेन्द्र यादव फौजी, दीपक यादव, प्रमोद यादव, गीता, श्यामा, ममता आदि ने जानकारी में सहयोग किया।