भिण्ड, 21 फरवरी। थाना प्रभारी मौ सुधीर सिंह कुशवाह को थाना प्रभारी देहात भिण्ड बनाए जाने पर मंगलवार को थाना परिसर मौ पर आयोजित विदाई समारोह में शॉल श्रीफल भेंट कर ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई। जिसमें नगर के गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और पुलिस स्टाफ सम्मलित हुआ। स्वागत करने वालों में उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र, एएसआई सुभाष, आरक्षक जहीर, ओमवीर गौर, रामू अग्रवाल, दिनेश शिवहरे, आशु जैन, गोलू, पत्रकार रमेश राठौर आदि सम्मलित थे।
नए थाना प्रभारी ने ग्रहण किया प्रभार
मौ के नए थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने मंगलवार मौ के थाने का चार्ज ग्रहण कर लिया है।