कार्यकर्ता अपने अपने बुथकेन्द्र पर मजबूती से काम करें : भदौरिया

भाजपा गोरमी मण्डल कार्यसमिति की कामकाजी बैठक आयोजित

भिण्ड, 21 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी की कार्यसमिति की कामकाजी बैठक नगर के थाना रोड स्थित सत्यनारायण थापक के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह भदौरिया एवं विशेष अतिथि के रूप में जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, गोकुल सिंह परमार, जयवीर पुरोहित मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने भाजपा के संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं के लिए बड़े गौरव की बात है कि हम सब एक राष्ट्रभक्त पार्टी से जुड़े हैं, अब हम सब का कर्तव्य है कि अपनी पार्टी को मजबूती के लिए हम अपने अपने बूथ केन्द्र को मजबूत करें एवं आगामी दिनों में पार्टी द्वारा शक्तिकेन्द्र पर बैठक सहित अन्य जो भी कार्यक्रम आए हैं उन्हें जोर-शोर से मनाएं एवं जन जन तक अपनी पार्टी की बात को पहुंचाएं। इसके साथ-साथ बूथ केन्द्र पर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी के मन की बात कार्यक्रम को महीने के अंतिम रविवार को जरूर सुनें।
मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि पार्टी संगठन ने आगामी दिनों में अलग-अलग मोर्चो के जो कार्यक्रम बनाए हैं, उन कार्यक्रमों को हम सब लोगों को मिलकर अच्छी तरह से आयोजित करना है, जिससे आम जनता तक एक अच्छा संदेश जाए एवं मिशन 2023 की तैयारी में भी कार्यकर्ता अपनी पूरी शक्ति लगा दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी हम सब लोगों को अपने-अपने बूथ केन्द्र पर कार्यकर्ताओं के साथ देखना है, हम सब कार्यकर्ताओं को आगामी दिनों में जो विकास यात्रा निकलने वाली है, उसमें भी बढ़-चढ़कर भाग लेना है एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जन जन तक करना है।
बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य एवं अंत में आभार प्रकट वरिष्ठ नेता जयवीर पुरोहित ने किया। बैठक में वरिष्ठ नेता दलवीर सिंह तोमर, निर्मल आर्य, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाह, मण्डल मंत्री शिवराज यादव, जिला कार्यकारणी सदस्य सोनू भदौरिया, उज्ज्वल कटारे, रामजी लाल थापक, रज्जन भदौरिया, रणवीर परमार, अरविन्द जैन, मुकेश थापक, रमाकांत शर्मा, राहुल थोकदार, राहुल कटारे, ब्रजकिशोर थापक, अरविंद थापक, राजीव श्रीवास्तव, अजय नामदेव सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।