भिण्ड, 17 फरवरी। शहर के ग्वालियर रोड स्थित एक एटीएम से किसी अज्ञात ने धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति के खाते से करीब 48 हजार की रकम निकाल ली। पीडि़त व्यक्ति ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक संजय श्रीवास्तव निवासी शिवाजी नगर भोपाल अपने किसी काम से माह सितंबर 2022 को भिण्ड आया हुआ था। जब उसने शहर के ग्वालियर रोड शास्त्री चौराहा के पास स्थित यूको बैंक के एटीएम से कुछ रकम निकाली तो उसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने धोखे से उसका पासवर्ड देख लिया और एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में उसके खाते से 47 हजार 800 रुपए की रकम निकाल ली। जब संजय को इसकी जानकारी लगी तो उसने शहर कोतवाली में अपने साथ हुई धोखाधड़ी के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन जांच के उपरांत करीब पांच महिने बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।