भिण्ड, 13 फरवरी। शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोहद चौराहे पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विद्यालय की प्रधानाध्यापक ज्योति सिंह द्वारा फल एवं भोजन की व्यवस्था नियमित की जा रही है। जिसके चलते यहां अध्ययन करने वाले छात्र बेहद खुश नजर आते हैं। विद्यालय में शैक्षणिक कार्य पूरी ईमानदारी के साथ कराया जाता है। यही कारण है कि विद्यालय में छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए अन्य विद्यालयों की अपेक्षा यहां नियमित आते हैं और उन्हें शासन की योजना के अनुसार मध्यान्ह भोजन के साथ-साथ फल और मिठाईयां भी दी जाती हैं। विद्यालय स्टाफ की मेहनत के कारण यहां पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शिक्षकों की पढ़ाई से संतुष्ट नजर आते हैं, अगर इसी तरह सभी शासकीय विद्यालयों में नियमित शिक्षक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अध्यापन के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था भी करें तो निश्चित ही विद्यालयों में छात्र संख्या और बढ़ेगी।