मालनपुर पुलिस ने चोरी के माल से भरे लोडिंग वाहन सहित दो चोरों को पकड़ा

भिण्ड, 13 फरवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में, गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में चोरों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मालनपुर पुलिस ने सोमवार को फैक्ट्री से चोरी गए सामान से भरे लोडिंग वाहन को जब्त कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बलवंत सिंह यादव के अनुसार रविवार की रात्रि क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री के सुरक्षा गार्ड शैलेन्द्र झा ने फैक्ट्री से चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और क्षेत्र में पुलिस बल लेकर चोरों तलाश कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि फैक्ट्री से चोरी गया सामान सिंघवारी में लोडिंग वाहन में धारासिंह गुर्जर के यहां रखा हुआ है, तत्काल थाना प्रभारी पुलिस बल लेकर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे और चोरी के सामान से भरे लोडिंग वाहन को जब्त कर चालक धारासिंह गुर्जर एवं सचिन पुत्र छविराम जाटव को गिरफ्तार किया। एक आरोपी भीमा जाटव भागने में सफल रहा, पुलिस उसकी भी तलाश करने में जुटी है। पकड़े गए चोरों से फैक्ट्री के बाउण्ड्री वाल का मेन गेट लोहे का, सात एंगल लोहे की, नल के पाइप, लोहे की जाली, अलमारी, कुर्सियां इत्यादि फैक्ट्री से गया सामान सहित वुलेरो लोडिंग वाहन क्र. एम.पी.30 जी.1310 बरामद कर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव, एएसआई नारायण सिंह धारिया, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह परिहार, कमल माहोर, आरक्षक पंकज तोमर, नवीन तोमर, सोनू माझी, मनीष माझी, आदित्य गुर्जर, मंगल गुजर एवं पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।