भिण्ड, 29 जनवरी। मुख्यमंत्री मप्र शासन का भिण्ड जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में ली। इस दौरान एडीएम जेपी सैयाम, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि मुख्यमंत्री के भिण्ड जिले में पांच फरवरी को प्रस्तावित भ्रमण की समस्त तैयारियां यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने हेलीपेड, माईक व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, रूट प्लान, हितग्राहियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु लाने ले जाने की व्यवस्था, सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो वीआईपी के आने-जाने के मार्ग में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो वाहनों की पार्किंग सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम में जिला एवं जिले से बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु किए जाने वाले प्रबंधनों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।