भिण्ड, 29 जनवरी। मैं लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग प्रत्येक निर्वाचन में करूंगी… यह कहना है नवीन मतदाता सुश्री अंशिका शर्मा का।
सुश्री अंशिका शर्मा जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। सुश्री अंशिका को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में इपिक कार्ड का वितरण किया गया है, वह इपिक कार्ड पाकर बेहद खुश है। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि मुझे भी वोट देने का अधिकार मिला है। अब मैं भी एक अच्छा उम्मीदवार चुनकर राष्ट्र के हित एवं देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकूंगी। प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील कर कहा है कि लोकतंत्र की मजबूती एवं देश की तरक्की के लिए मतदान आवश्यक है। मगर यह तभी संभव है जब युवा वर्ग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर न सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग करें, बल्कि इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।