भिण्ड, 29 जनवरी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े एवं मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व विधायक हेमंत कटारे की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने राघवेन्द्र कांकर को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। राघवेन्द्र कांकर ने जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसको पूरी ईमानदारी निष्ठा से निभाऊंगा। जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर राघवेन्द्र कांकर को मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।