शहर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 29 जनवरी। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे तथा सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाली प्रभारी रविन्द्र शर्मा की टीम को सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शहर कोतवाली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हाथी गड्डा के पास मेला ग्राउण्ड महावीर गंज के पास कुछ लोग जुए का फड़ लगाकर हारजीत का दांव लगा रहे हैं। उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली प्रभारी ने टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। टीम के द्वारा फड़ पर दविश देकर छह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों पूछताछ के दौरान अपने नाम बलराम पुत्र हरी प्रजापति उम्र 25 साल निवासी राजहोली भिण्ड, जीतू पुत्र राकेश शाक्य उम्र 18 साल निवासी सुभाष नगर भिण्ड, श्रेयांश पुत्र संजय कुमार जैन उम्र 18 साल निवासी महावीर गंज भिण्ड, इमरान पुत्र निजाम उम्र 23 साल निवासी श्यामसुंदर का बाड़ा भिण्ड, राघवेन्द्र पुत्र पूरनचन्द्र गोस्वमी उम्र 22 साल निवासी महावीर गंज भिण्ड, केशव पुत्र रमेश कुशवाह उम्र 22 साल निवासी घियाई मोहल्ला भिण्ड बताए हैं। जुआरियों की गिरफ्तारी में थाना कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक रवि तोमर, प्रधान आरक्षक राकेश भदौरिया, गौरव मिश्रा, आरक्षक रवि जादौन, दीपक राजावत, अभिषेक यादव, दिलीप शाक्य, राहुल राजावत, राहुल सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।