भिण्ड, 28 जनवरी। जनसंपर्क विभाग भिण्ड में पदस्थ्य कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद यादव को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, सांसद श्रीमती संध्या राय व विधायक संजीव सिंह कुशवाह समेत जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस कप्तान शैलेन्द्र सिंह चौहान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान मिलते ही विनोद के आंखों में अश्रु बहने लगे कि हमारी 24 साल की मेहनत में पहली बार मुझे ये सम्मान मिला है।
ज्ञात रहे कि विनोद यादव पुत्र भगवान दास यादव निवासी नई आवादी धर्मपुरी को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड में जैसे ही माईक से सम्मान के लिए आवाज लगी तो वह सोचने लगे कि शायद कोई और होगा, लेकिन तभी जनसंपर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने कहा कि विनोद आपको बुलाया जा रहा है, जैसे ही सम्मान के लिए मंच पर पहुंचे तो पहले सहकारिता मंत्री डॉ. अरिवन्द सिंह भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस व पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया तो वह दृश्य उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव वाला दिखा, वह अंत में बोल ही पड़े कि साहब ये सम्मान मुझे 24 वर्ष बाद पहली बार मिल रहा है, ये हमारे लिए बड़े गौरव की बात है।
कुशल श्रमिक पद पर भिण्ड जनसंपर्क विभाग में पदस्थ हैं विनोद
विनोद यादव से जब पत्रकारों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि में वर्ष 1997 माह मार्च अप्रैल में ग्वालियर में जेडी कार्यालय में कंप्यूटर के पद पर सेवाएं दीं, नौ माह बाद भिण्ड के जनसंपर्क विभाग में कुशल श्रमिक पद पर तैनात हुए, उस दिन से आज दिनांक तक हम भिण्ड में लगातार 24 वर्ष से सेवाएं देते आ रहे हैं, ऐसा नहीं सरकार ने कुशल श्रमिकों को नियमित न किया हो, लेकिन एक ऐसा कुशल श्रमिक जो आजतक नियमित नहीं हुआ है, कुशल श्रमिक के पद पर रहकर ईमानदारी कर्तव्यनिष्टा के साथ विभाग में कार्य कर रहे हैं, जहां भी जरूरत जिला संपर्क विभाग भिण्ड को पड़ती है, वहां वह सबसे पहले खड़े दिखाई देते हैं।