रातभर पुलिस करती रही वारंटियों की धरपकड़
भिण्ड, 28 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल के निर्देशानुसार नाईट कॉम्बिंग गस्त के तहत आदतन अपराधियों, फरारी, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने पांच स्थाई वारंटी, 20 गिरफ्तारी वारंटी तामील कराए गए। साथ ही 16 जमानती वारंटी, 26 समन भी कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से तामिल कराए गए, 12 निगरानीशुदा बदमाशों, 10 गुण्डों को उनके घर जाकर चेक किया और अपराध से दूर रहने की हिदायत दी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक देवीदीन अनुरागी, क्रांति राजपूत, प्रधान आरक्षक अवधेश चौहान, त्रिवेन्द्र, सुनील यादव, गौरव मिश्रा, कमल बघेल, आरक्षक राहुल राजावत, गिर्राज यादव, रवि जादौन, राहुल सिकरवार, दिलीप शाक्य, अनिल शर्मा, महिला आरक्षक रेनू रजक की सराहनीय भूमिका रही।