उज्जवल भविष्य के लिए बालकों का संरक्षण आवश्यक

एमबीएस अकेडमी में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 28 जनवरी। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/सचिव सुनील दण्डौतिया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के अधिकारी सौरव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में शनिवार को एमबीएस अकेडमी स्कूल अटेर रोड भिण्ड में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जेएमएफसी सुश्री चाहना शर्मा ने विशेष सप्ताह अंतर्गत मूल कर्तव्य तथा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के संबंध में बच्चों को जानकारी दी। जिसमें पीएलवी नीलकमल सिंह भदौरिया ने बच्चों के अधिकारों/ कर्तव्यों और कानूनी प्रक्रिया पर बच्चों को बताया, ताकि बच्चे निडर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें और राष्ट्र को मजबूत करें। शिविर में चाइल्ड लाइन सदस्य श्रीमती अन्नू तोमर ने बच्चों को चाइल्ड मैरिज, चाइल्ड लेबर, चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया और पुस्तकें वितरित की। शिविर प्राचार्य सुश्री मोना शिवहरे, कॉर्डिनेटर अनुराग, पीएलवी उपेन्द्र व्यास आदि के सहयोग से संपन्न किया गया। जिसमें में 53 बच्चे, स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।