भिण्ड, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री मप्र शासन का भिण्ड जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों हेतु समीक्षा कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम जेपी सैयाम, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि मुख्यमंत्री के भिण्ड जिले में पांच फरवरी को प्रस्तावित भ्रमण की समस्त तैयारियां यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाएं। सभी विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित सौंपे गए दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने हेलीपेड, माईक व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रदर्शनी, हितग्राहियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु लाने ले जाने की व्यवस्था, हितलाभ वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने की विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आगामी पांच फरवरी से प्रारंभ होने वाली विकास यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिए कि विकास यात्रा के कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाए तथा यात्रा के दौरान जो आवेदन प्राप्त हों, उनका त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में निर्माण व विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम के आयोजन की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त विकास खण्डों में विकास यात्रा का ग्राम व तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित कर लिया जाए और इस संबंध में संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएं।