26 अगस्त को केवल निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा दूसरा डोज
भिण्ड, 23 अगस्त। भिण्ड जिले के सभी विकास खण्डों में दो दिवसीय वेक्सीनेशन महाअभियान में 25 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज तथा 26 अगस्त को केवल दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा।
25 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लगेगा तथा उन्हीं केन्द्रों पर 26 अगस्त को केवल दूसरा डोज ही लगाया जाएगा। जिसके तहत भिण्ड में अर्बन अंतर्गत आई वार्ड जिला अस्पताल, विक्रमपुरा यूपीएचसी सिविल डिस्पेसरी, भवानीपुरा यूपीएचसी, विकास खण्ड गोहद अंतर्गत एण्डोरी, ऐनो, बाराहेड़, बिरखड़ी, गिरगांव, गोहद सीएचसी, गुहींसर, झांकरी, खनेता, मालनपुर पीएचसी, मौ सीएचसी, पुरानी नगर पालिका परिसर मौ, रसनोल, रतवा, शेरपुर, फूफ के अंतर्गत अकोड़ा, भदाकुर, बिलाव, बिरधनपुरा, फूफ सीएचसी, ऊमरी पीएचसी, जामना, नुन्हाटा, बरही, अटेर अंतर्गत बरोही, ऐतहार, शा. अस्पताल अटेर, शा. अस्पताल सुरपुरा, जवासा, कनेरा, लावन, मसूरी, मुरावली, परा, पिथनपुरा, प्रतापपुरा, पुर, रमा, सकराया, उदोतपुरा, लहार अंतर्गत असवार, बड़ापुरा, बरहा, बिजोरा, भीकमपुरा, गांगेपुरा, गेथरी, शा. हायर सेकेण्ड्री स्कूल लहार, शा. अस्पताल आलमपुर, शा. अस्पताल दबोह, शा. अस्पताल लहार, ज्ञानपुरा, जाखोली, काथा, रहावली उवारी, ररी, ररूआ, रूरई, सुंदरपुरा, मेहगांव के अंतर्गत कतरोल, सायना, अड़ोखर, अजनोधा, अमायन, बरहद, शा. कन्या स्कूल मेहगांव, गोरमी, शा. अस्पताल मेहगांव, हरीक्षा, कचनावकलां, कनाथर, कृपे का पुरा, कुटरोली, मानहड़, परोसा, सिकरोदा, सोनी, सुनारपुरा, भारोली, रौन के अंतर्गत बिस्वारी, चांदोख, चंदोखर, गोरई, मछण्ड पीएचसी, मिहोना पीएचसी, रौन सीएचसी, जैतपुरा गुढ़ा, मानगढ़, मसेरन एवं रायपुरा में वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा।