कांग्रेस नेता की गाड़ी से गाय की बछिया की मौत

भिण्ड, 23 अगस्त। गोहद कस्बा क्षेत्र में डाक बंगला तिराहे पर कांग्रेस नेता की चार पहिया गाड़ी की टक्कर लगने से गाय की बछिया की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन को स्वयं कांग्रेस नेता ही चला रहे थे।
जानकारी के मुताबिक शैलेन्द्र जादौन पुत्र राजेन्द्र जादौन ने थाना पुलिस को बताया कि वह गोहद कस्बा में वार्ड क्र.दो, डाक बंगला के पास रहता है। सोमवार की शाम उसकी गाय की बछिया घर के सामने बंधी थी। छत्तपरपुर वार्ड क्र.एक गोहद निवासी कांगे्रस नेता राजकुमार देशलहरा अपनी स्कार्पियो कार क्र. एम.पी.07 सी.ई.1256 को ड्राइव करते हुए निकले, लेकिन उनकी कार की गति अधिक थी तो वह अनियंत्रित हो गई और उसकी गाय की बछिया को टक्कर मार दी, जिससे बछिया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता राजकुमार देशलहरा के विरुद्ध भादवि की धारा 279 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।