दुर्घटनाओं में बच्ची व महिला सहित सात लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 23 अगस्त। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच वर्षीय बच्ची व महिला सहित सात लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत बरोही की तिवरिया पर हुई दुर्घटना के फरियादी धर्मेन्द्र पुत्र रामकुमार सिंह भदौरिया उम्र 28 साल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.आर.9047 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी बरोही की तिवरिया पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत विक्रमपुरा भिण्ड निवासी फरियादी रोहित शाक्य पुत्र रामअवतार उम्र 27 साल ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को वह अपनी मां को मोटर साइकिल पर बिठा कर कहीं जा रहा था तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड पर भदौरिया होटल के सामने मोटर साइकिल क्र. डी.एल.13 एस.एफ .8757 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसकी मां गभीर रूप से घायल हो गए।
उधर रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुरा भीमनगर निवासी फरियादी प्रवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र जाटव उम्र 22 साल ने पुलिस को बताया कि वह अपने भतीजे पुष्पेन्द्र के साथ मोटर साइकिल क्र. डी.एल.08 एस.एक्स.2544 पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी ग्राम मानगढ़ में मरघट के सामने आम रोड पर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.के.2976 के आरोपी हरीशचन्द्र जाटव ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए फरियादी की बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे फरियादी हरीशचन्द्र पुत्र किशनलाल जाटव उम्र 43 साल निवासी निवासी ग्राम बड़ी मढवारी थाना रौन को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर बाईक चालक प्रवेन्द्र जाटव के विरुद्ध क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ककरारी पुरा पर हुई दुर्घटना के फरियादी सोनू पुत्र जगदीश प्रसाद जाटव उम्र 27 साल निवासी पुराना घनश्यामपुरा गोहद ने पुलिस को बताया कि उसकी पांच वर्षीय पुत्री अल्का को स्कूटी क्र. एम.पी.07 एस.एन.3487 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ग्राम ककरारी पुरा में मनीराम जाटव के घर के सामने टक्कर मार दी, जिससे फरियादी की पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई।