भिण्ड, 16 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी एवं जनसंघ के समय से पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व पार्षद एवं नगर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. रतन चंद जैन का रविवार की देर शाम को निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि सोमवार को सुबह स्थानीय मुक्तिधाम पर हुई। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र डॉ. कमल जैन ने दी। अंतिम यात्रा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी, जिले के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. रतन चंद जैन को उनके निवास थाना रोड पर एवं अंत्येष्टि स्थल पर जाकर उनको भावभीनी श्रृंद्धांजलि दी। इसके अलावा प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन, नगर के व्यापारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी डॉ. जैन के निधन पर श्रृद्धांजलि दी।