ऑनलाईन प्राप्त होने वाली ई-केवायसी का निराकरण उसी दिन करें : कलेक्टर

भिण्ड, 16 जनवरी। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत भिण्ड, गोहद, लहार, अटेर, रौन, मेहगांव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड, गोहद, लहार, मेहगांव, रौन, फूफ, अकोड़ा, मौ, गोरमी, मालनपुर, मिहोना, आलमपुर, दबोह को निर्देशित किया है कि प्रति दिवस ऑनलाईन प्राप्त होने वाली ईकेवायसी का निराकरण अनिवार्य रूप से उसी दिन किया जाए, जिससे कोई आवेदक अनावश्यक रूप से परीक्षा से वंचित न रहे, साथ ही इस संबंध में अपने अधीनस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर एवं संबंधित कर्मचारियों को भी निर्देशित करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जिला स्तरीय टीएल बैठक में यह तथ्य संज्ञान में आया कि वर्तमान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य परीक्षाओं/ शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु फार्म भरे जाते हैं, जिसमें समग्र आई एवं आधार ईकेवायसी अनिवार्य होता है। नागरिकों द्वारा ऑनलाईन ईकेवायसी अनुरोध किए जाने के उपरांत जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के लॉग इन पर उनका ऑनलाईन रिक्वेस्ट प्रदर्शित होता है तथा संबंधित जनपद पंचायत/ नगरीय निकाय द्वारा रिक्वेस्ट स्वीकृत किए जाने पर ही प्रोसेस पूर्ण होता है।