ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के केआरसी प्रशिक्षण के दौरान किया क्षेत्र का भ्रमण
भिण्ड, 10 जनवरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जेपीएस फाउण्डेशन द्वारा होटल किंग्स इंपीरियल भिण्ड में केआरसी की ट्रेनिंग चल रही है। जिसमें सरपंच, सचिव आदि को मुख्य रूप से पेयजल योजनाओं के उचित रख-रखाव हेतु हरिभान सिंह, प्रदीप कुमार, विष्णु मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका संचालन संदीप वर्मा टीम लीडर ने किया। संयोजक हर्ष वर्मा तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्रदीप शर्मा आईएसए, जिला सलाहकार श्रीमती संगीता तोमर व निखिल, संजय जयंत, उदय आदि ने आज के सत्र में ग्राम जौरी कोतवाल (ब्लॉक अटेर) का भ्रमण किया। जिसमें कई पंचायतों के सरंपच, सचिव मौजूद थे। जिन्हें जनभागीदारी से ग्राम का नक्श बनाना सिखाया गया। जिसका उद्देश्य गांव में पेयजल स्त्रोतों की सही जानकारी प्राप्त करना व जल योजना के लिए गए उचित कार्यों का मूल्यांकन करना सिखाया गया।
जल जीवन मिशन के उचित क्रियान्वयन के लिए अटेर ब्लॉक की 17 पंचायतों के सरंपच, सचिव को मंगलवार को क्षेत्रीय भ्रमण हेतु जौरी कोतवाल ग्राम ले जाया गया। जहां सामूहिक रूप से ग्राम का एक नजरी नक्शा तैयार किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिला सलाहकारी श्रीमती संगीता तोमर ने पीआरए के महत्व को समझाते हुए नल-जल योजना से संबंधित पाइन लाइन का सर्वेक्षण किया एवं पेयजल स्वच्छता समिति को कार्यक्रम के माध्यम से उनक जिम्मेदारियों के वारे में समझाया।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवं मप्र सरकार द्वारा प्रायोजित एवं केआरसी जेपीएस फाउण्डेशन लखनऊ उप्र द्वारा आयोजित जल जीवन मिशन के अंतर्गत त्रिदिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच 09 से 11 जनवरी के दूसरे दिन अटेर विकास खण्ड अटेर की ग्राम पंचायत जौरी कोतवाल की 17 प्रतिभागी ग्राम पंचायतों ने यहां पर मिशन लक्ष्य- हर घर नल से शुद्ध, सुरक्षित एवं पर्याप्त जल नियमित रूप से उपलब्धता हेतु ग्राम कार्य योजना की अनिवार्य गतिविधि पीआरए (ग्रामीण जन सहभागी आंकलन) टूल्स द्वारा सामाजिक संसाधन मानचित्रण आदि द्वारा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की गई। इस प्रदर्शनात्मक प्रशिक्षण द्वारा सभी प्रतिभागियों की समझ एवं कौशल विकास की पहल इसमें की गई, ताकि इससे लोगों में मिशन के लक्ष्य की पूर्ति हेतु समझ बन सके। कार्यक्रम में ग्रामीणजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।