नगर में व्याप्त समस्याओं व सीएमओ के आचरण के खिलाफ पार्षद बैठे धरने पर

समस्याओं का उचित निराकरण नहीं होने तक जारी रहेगा धरना

भिण्ड, 10 जनवरी। मेहगांव नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर परिषद के पार्षद धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहा है कि नगर में बिजली पानी साफ सफाई एवं नगर परिषद के कर्मचारियों को वेतन न मिलने जैसी समस्याओं से पीडि़त आमजन की पीड़ा को प्रसाशनिक अधिकारियों को पूर्व में शिकायती आवेदन पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जब तक नगर की समस्याओं का उचित निराकरण नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा।
नगर में बिजली, पानी, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट (हण्डी), नियमित जले भीषड़ सर्दी के कारण कोहरे के चलते लोग सर्दी से परेशान हैं, बाहर से आने वाले यात्री व अस्पताल में आने वाले मरीजों व अटेंडरों को सर्दी से राहत प्रदान करने हेतु सार्वजनिक जगह-जगह पर नियमित अलाव जलाने व कर्मचारियों को शीघ्र वेतन उपलब्ध कराने जैसी समस्याओं का उचित प्रबंध होना नितांत आवश्यक है। नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ द्वारिका प्रसाद के न बैठने से नगर व कार्यालय में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, जिसके निराकरण के लिए हम पार्षदगणों द्वारा धरना दिया जा रहा है, जो उक्त समस्याओं के निराकरण होने तक जारी रहेगा।
नगर परिषद परिसर में धरने पर बैठने वालो पार्षदों में वार्ड क्र.दो से राकेश चौधरी, वार्ड क्र.छह से मिथलेश मिश्रा, वार्ड क्र.सात से प्रदीप शर्मा, वार्ड क्र.आठ से कृष्णा ओझा, वार्ड क्र.10 से छोटीबाई गुर्जर, वार्ड क्र.11 से रुबी हैमंत गुर्जर, वार्ड क्र.13 से रामबती, वार्ड क्र.14 से बालकिशन उर्फ बल्लू, वार्ड क्र.15 से श्रीमती जाटव मायाराम जाटव प्रमुख हैं।