मेहगांव एसडीओपी राठौर के निर्देशन में महज कुछ घण्टों में किया परिजनों के हवाले
भिण्ड, 11 दिसम्बर। पुलिस महानिदेशक मप्र के आदेश के पालन में समय-समय पर प्रदेश भर में किए जा रहे गिरफ्तारी वारंटी, स्थाई वारंटी, फरार इनामी बदमाशों की धरपकड़ की कार्रवाई के तारतम्य में शनिवार-रविवार की रात्रि में जिला भिण्ड पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश खरपुसे के निर्देशन में किया गया। उक्त गश्त के दौरान थाना अमायन पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम अड़ोखर, अमायन तथा रामपुरा की तीन नाबालिग लड़कियों जो कि कक्षा 10वी की छात्रा हैं। दिन में करीब दो बजे से सहेली के जन्मदिन की पार्टी की कहकर घर से निकली थीं जो अपने अपने घर रात्रि तक वापस नहीं आई है। उक्त सूचना पर से नाबालिग लड़कियों के परिजनों से संपर्क किया, जिन्होंने अपनी अपनी नावालिग लड़कियों के घर वापस पहुंचना नहीं बताया। तीनों नावालिग लड़कियां आपस में सहेली होना परिजनों ने बताया। गुम नावालिग लड़कियों के परिजनों से चर्चा की गई एवं वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस कंट्रोल रूम को घटना से अवगत कराया गया। थाना अमायन पुलिस द्वारा एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मागर्दशन में कॉम्बिंग गश्त के दौरान गुम लड़कियों की तत्परतापूर्वक तलाश की गई एवं साईबर सेल से लोकेशन संबंधी मदद ली गई तो उनकी लोकेशन लहार में पाई गई। तभी एसडीओपी आरकेएस राठौर ने लहार थाना प्रभारी शिवसिंह यादव एवं उनकी गश्ती टीम को घटना की जानकारी देकर लहार में स्थित लॉज, होटल, ढावा तथा बस स्टेण्ड पर गुम लड़कियों की तलाश करने संबंधी निर्देश दिए, थाना अमायन पुलिस एवं थाना लहार पुलिस द्वारा गुम तीनों लड़कियों की तलाश की गई। दौराने कॉम्बिंग गश्त उक्त तीनों नाबालिग लड़कियों को लहार बस स्टेण्ड पर ढूंढ निकाला गया एवं परिजनों को बुलाकर दस्तयाद लड़कियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपनी मर्जी के तहत घर से जाना बताया एवं स्वयं के साथ कोई अपराध घटित होना नहीं बताया। बाद में सकुशल तीनों नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों को समझाइश देकर सुपुर्द किया गया। संपूर्ण कार्रवाई में पुलिस की सूझबूझ से तत्परतापूर्वक की गई कार्रवाई से तीनों नाबालिग लड़कियों को अपराधियों के चंगुल में फसने से बचाया गया। पुलिस की उक्त कार्रवाई की आम जनता द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी अमायन उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार, प्रधान आरक्षक बलराम, कमल सिंह, योगेश, आरक्षक राजकुमार, जितेन्द्र तोमर, आरक्षक चालक शिशुपाल सिंह, थाना लहार प्रभारी शिवसिंह यादव एवं उनकी पुलिस टीम तथा साइवर सेल के सउनि सत्यवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।