भिण्ड, 10 दिसम्बर। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 14 से 16 दिसंबर तक जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे अटेर विधानसभा में जनसंपर्क एवं लोकार्पण तथा भूमि पूजन करेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 13 दिसंबर को शाम चार बजे भोपाल से रवाना होकर रात्रि 11 बजे भिण्ड आएंगे एवं रात्रि विश्राम भिण्ड में ही करेंगे। 14 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे सर्किट हाउस पर आमजनों से मुलाकात करने के उपरांत सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत स्यावली में जनसंपर्क/ लोकापर्ण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत सोरा के ग्राम मल्लपुरा में, एक बजे ग्राम पंायत बगुलरी में, दो बजे ग्राम पंचायत अम्लेहड़ा में जनसंपर्क/ लोकार्पण एवं भूमिजन करेंगे।
सहकारिता मंत्री 15 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे सर्किट हाउस में आम जनता से मुलाकात, 11 बजे ग्राम पंायत रोहंदा में, दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत गडेर में एवं दो बजे ग्राम पंचायत खेराहट/ नावली वृन्द्रावन देवालय में जनसंपर्क/ लोकापर्ण एवं भूमिपूजन करेंगे। 16 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे सर्किट हाउस में आम जनता से मुलाकात, 11 बजे ग्राम पंचायत सपाड़ में, दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत समन्ना में, एक बजे ग्राम पंचायत चासड़ में जनसंपर्क/ लोकापर्ण एवं भूमिजन करने के उपरांत शाम पांच बजे भिण्ड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।