15 लाख नगद लेकर 35 लाख कराए ऑनलाईन ट्रांसफर
भिण्ड, 10 दिसम्बर। देहात थाना इलाके के सावित्री नगर में रहने वाले एक युवक से रीबा मप्र के निवासी व्यक्ति द्वारा एक कंपनी के फर्जी अनुबंध के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। थाना पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी लहार चुंगी भिण्ड ने देहात थाना पुलिस को विगत दिवस अवेदन देकर बताया कि ऋतुराज सिंह पुत्र शिवबालक सिंह निवासी हास्पीटल रोड गोविन्दगढ़ रीवा उसके पास 25 अक्टूबर 22 को उसके सावित्री नगर स्थित घर पर आया था। उसने सब्जबाग दिखाते हुए मुजीबुर्रहमान पुत्र नासिर अली निवासी पहाड़पुर गजहेड़ा प्रतापगढ़ उप्र की कंपनी के साथ काम करने का कूटरचित अनुबंध तैयार कर उससे 15 लाख रुपए नगद एवं 35 लाख रुपए की राशि धोखाधड़ी करके अपने स्वयं के एवं अपने परिजनों के बैंक खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर कराकर हड़प ली है। थाना पुलिस ने प्रकरण की जांच करने के दौरान प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर आरोपी ऋतुराज सिंह पुत्र शिवबालक सिंह निवासी हास्पीटल रोड गोविंदगढ़ रीवा के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भादंवि के तहत अपराध क्र.681/22 दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।