नगर कांग्रेस ने सोनिया गांधी के जन्मदिन पर लगाई गांधी चौपाल
भिण्ड, 09 दिसम्बर। शहर जिला कांग्रेस और नगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा और यूपीए की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष में नगर पालिका भिण्ड के वार्ड क्र.13 हाउसिंग कॉलोनी स्थित इन्दिरा पार्क में नगर कांग्रेस के सचिव पवन चौरसिया द्वारा गांधी चौपाल का आयोजन किया गया। गांधी चौपाल के शुभारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अंत में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार देश को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से बांटने का काम कर रही है। भाजपा की सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लगाकर देश को आर्थिक रूप से बांटा है, धर्म और जाति के नाम पर विद्वेष फैलाकर देश को सामाजिक रूप से बांटने का काम किया है, चुने हुए जनप्रतिनिधियों को खरीद फरोख्त कर अपनी सरकार और सत्ता हासिल करने के लिए राजनीतिक रूप से देश को बांट रही है। केन्द्र की बीजेपी सरकार किसानों के खाते में दो हजार रुपए तो दे रही है, लेकिन डीजल, खाद, बीज और अन्य मदों में टेक्स बढ़ाकर सात हजार रुपए के करीब किसानों से बसूल रही है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी के शासन में किसानों को यूरिया, डीएपी के लिए लाइन में पूरे परिवार सहित लगना पड़ रहा है, फिर भी डीएपी यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि पर्याप्त मात्रा में डीएपी यूरिया उपलब्ध है। अगर उपलब्ध है तो जा कहां रहा है, किसानों को तो मिल ही नहीं रहा है, बीजेपी के राज में किसान परेशान है। भिण्ड शहर जगह-जगह खुदा हुआ पड़ा है, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है, नगर पालिका में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है, हर विभाग में लेन-देन करके काम कराना पड़ रहा है, आमजन की कोई सुनवाई नहीं होती है। नगर पालिका की मीटिंग में बिना रोक-टोक के पार्षद पति शामिल होते हैं और मीटिंग कार्रवाई में व्यवधान पैदा करते हैं। इससे भिण्ड शहर के विकास की योजनाओं पर मीटिंग में मंथन ही नहीं हो पाता है, शासन को सरकार की मंशानुसार महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रतन चंद जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा भदौरिया, पवन चौरसिया, संजय बरुआ, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, पिंटू शर्मा, मोहर सिंह जाटव, शैलू कौशल, दुष्यंत सिंघई, मनोज जैन मामा, गोविन्द राजावत, विष्णु चौरसिया, राहुल भटनागर, राकेश चौरसिया, अंकुल सिंह, प्रशांत पाराशर आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।