भिण्ड, 08 दिसम्बर। देहात थाना क्षेत्र के रेखा नगर में कट्टा लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर मौ थाना क्षेत्र के अंगसौली गांव के पास एक युवक को अवैध अधिया के साथ दबोचा गया है।
जानकारी के अनुसार देहात पुलिस थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रामनरेश सिंह टुण्डेलकर ने बताया कि बुधवार को एक सूचना के आधार पर रेखा नगर स्थित हनुमान मन्दिर के पास मोनू उर्फ आलोक शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा निवासी ग्राम पाण्डरी थाना ऊमरी, हाल निवास उमाशंकर शर्मा का मकान रेखा नगर भिण्ड को 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार मौ थाना इलाके के झांकरी चौकी पर पदस्थ उप निरीक्षक अजय सिंह यादव के अनुसार बुधवार की शाम मौ-गोहद रोड पर अंगसौली गांव स्थित बस स्टाप के पास आदित्य राणा पुत्र धारा सिंह राणा उम्र 19 साल निवासी ग्राम असोई थाना मौ को मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से अधिया तथा कारतूस लेकर घूमते गिरफ्तार किया गया है। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।