अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 08 दिसम्बर। जिले के बरासो एवं मेहगांव थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से लगभग तीन हजार रुपए की अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम को बरासों थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि भदौरिया पुरा में बरासों-भिण्ड रोड पर स्थित शंकरजी के मन्दिर के पास एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर दबोच लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1600 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रामूसिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम भदौरियापुरा, थाना बरासों बताया है। इसी प्रकार मेहगांव थाना पुलिस ने ग्वालियर रोड मेहगांव स्थित खाटूश्याम होटल के बगल में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी दीपक पुत्र विजय कुमार गुप्ता उम्र 39 साल निवासी वार्ड क्र.14 सदर बाजार गोहदी, थाना गोहद को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1400 रुपए की बरामद की है।