आज देश में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है : डॉ. राधेश्याम शर्मा

कांग्रेस ने नेहरू जी की जयंती पर लगाई चौपाल

भिण्ड, 14 नवम्बर। शहर जिला कांग्रेस और नगर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर नगर पालिका भिण्ड के वार्ड क्र.19 में सत्येन्द्र भदौरिया द्वारा गांधी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम भी गाया गया एवं चाचा नेहरू के प्रिय स्कूली बच्चों को टॉफी, बिस्कुट देकर बाल दिवस भी मनाया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि आज देश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है, इन्हीं सब बातों को लेकर कांग्रेस द्वारा वार्ड और पंचायत स्तर पर गांधी चौपाल लगाकर जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के समय सिलेंडर की कीमत 400 रुपए थी, जो आज 1150 रुपए है, डीजल 50 रुपए था जो आज 100 रुपए लीटर है। बेरोजगारी का आलम यह है कि सरकार भर्तियों के लिए परीक्षा तो कराती है, लेकिन बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं देती है, बेरोजगार युवा आज दर-दर भटक रहा है, कोरोना के समय एक महीने में 12 करोड़ नौकरियां खत्म हुईं, सरकारी नौकरियों की संख्या लगातार कम हो रही है, छोटे उद्योग बंद हो रहे हैं, यही कारण है कि 20 से 24 आयु वर्ग के 42 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए वोट करें ताकि बेरोजगारी का दाग युवाओं पर से मिटाया जा सके।
नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू देश की आजादी की लड़ाई में कई बार जेल गए, उन्होंने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को सोने की चिडिय़ा बनाने की योजनाएं बनाईं, इस समय देश में महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है, 2014 में पेट्रोल 71 रुपए लीटर था आज करीब 110 रुपए है। 70 रुपए लीटर का सरसों का तेल आज 150 रुपए लीटर है। 15 रुपए किलो का आटा आज 40 रुपए किलो में मिल रहा है। दूध 35 रुपए लीटर था आज 70 रुपए लीटर है। महंगाई कम करने की जगह सरकार ने रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी लगा दिया है।
सेवादल के जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने देश को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से बांटने का काम किया है। नोटबंदी और जीएसटी लगाकर लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है, धर्म और जाति के नाम पर लोगों को सामाजिक रूप से बांटने का काम किया है, बीजेपी सरकार हर जगह लोकतंत्र की हत्या कर रही है, विधायकों सांसदों को खरीद कर अपनी सरकार बना रही है, जो देश के राजनीतिक हित में नहीं है।
कार्यक्रम में काजी रिजवान, सत्येन्द्र भदौरिया, प्रदीप भदौरिया, संदीप मिश्रा, गोविन्द राजावत, पवन चौरसिया, दुष्यंत सिंघई, राहुल सिंह राजावत सोविंद, बिट्टू, कोकसिंह, राजवीर खन्ना, दीपू दुबे, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, दर्शन सिंह तोमर, पिंटू शर्मा, विक्रम प्रताप सिंह, विक्की राजावत, जितेन्द्र रत्नाकर, अरविंद सिंह राजावत, दीपक भदौरिया, करतार सिंह भदौरिया, बलराम जाटव, अनिरुद्ध त्रिपाठी, सत्येन्द्र राजावत, सुल्तान सिंह सोलंकी, रामसिंह, अंकित तोमर, नीरज जैन आदि उपस्थित थे।