प्रश्न मंच, भाषण, निबंध और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताएं आयोजित

एमजेएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय के तहत कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 14 नवम्बर। शहर के शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण, प्रश्न- मंच, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन डॉ. कमला नरवरिया, प्रो. राजीव कुमार जैन, प्रो. प्रभा तिवारी, प्रो. आभास अस्थाना ने कराया। निर्णायक के रूप में प्रो. ममता भदौरिया, प्रो. विनोद विजौलिया व कल्पना कुलश्रेष्ठ मौजूद रहीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने अलग-अलग विधाओं की प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अभिषेक शाक्य प्रथम, प्रियांशु सविता द्वितीय और अभिनेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। जबकि भाषण प्रतियोगिता में कनिष्क सिंह भदौरिया प्रथम, संजयदत्त शर्मा द्वितीय और वैष्णवी राजावत तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में गीतू तोमर प्रथम, अंकित भदौरिया द्वितीय और उन्नति शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्रएं शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में 18 नवंबर को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं मे भाग लेंगे।