भिण्ड, 06 नवम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्र में कोंहार पेंडा स्थित धर्मकांटे के पास अनियंत्रित गति से आ रहे डंपर चालक ने मोटर साइकिल मेें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह पुत्र सरमनलाल कुशवाह निवासी ग्राम कोंहार, हाल वार्ड क्र.13 नई बस्ती मेहगांव ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रुस्तम सिंह कुशवाह शनिवार को रात करीब आठ बजे अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर आ रहा था। मौ-मेहगांव रोड पर कोंहार पेंड़ा के पास स्थित धर्मकांटे के पास पीछे की ओर से अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से आ रहे डंपर क्र. एम.पी.07 एच.बी.5603 के चालक ने उसकी मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे रुस्तम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। थाना पुलिस ने आरोपी डंपर के चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। साथ ही धारा 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग भी दर्ज कर लिया है।