भिण्ड, 29 अक्टूबर। मप्र स्थापना दिवस के तहत एक से सात नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के होने वाले आयोजनों के सफल संचालन के लिए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा अधिकारियों को दायित्व तिथिवार सौंपे गए हैं। सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेके जैन को बनाया गया है।
जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं, उनमें एक नवंबर को कार्यक्रम सुबह आठ बजे से जिला शिक्षा अधिकारी एवं जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रभात फेरियों का दायित्व सौंपा गया है। इसीप्रकार शाम छह बजे से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड, नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड को निराला रंग बिहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु कानून व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा है। दो नवंबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास लाड़ली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम संपूर्ण जिले में, तीन नवंबर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला भिण्ड, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं समस्त मुख्य नगर पालिका/ नगर पंचायत अधिकारी जिला भिण्ड एवं जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग को स्वच्छता, सजावट, रंगोली केन्द्रित गतिविधियां, ऐतिहासिक स्मारको, महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं बाजारों की साफ सफाई आदि की गतिविधियां, महत्वपूर्ण स्थलों पर 67 दीपों का प्रज्जवलन, तीन से छह नवंबर तक खेलकूद गतिविधियों का आयोजन तथा सात नवंबर को पुरुष्कार वितरण एवं स्थानीय व्यंजनों की प्रतियोगिताओं का आरंभ, चार नवंबर के लिए महाप्रबंधक जिला उद्योंग केन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा सहायक संचालक उद्यानिकी को रोजगार दिवस के आयोजन के साथ-साथ ‘एक जिला एक उत्पाद’ को प्रमुखता प्रदान करती हुई गतिविधियां का दायित्व सौंपा गया है।
पांच नवंबर के लिए प्राचार्य एमजेएस कॉलेज (नोडल) एवं जिला शिक्षा अधिकारी को मप्र के गौरव के दृष्टिगत नाटक/ लोकनृत्य/ जननायक केन्द्रित प्रतियोगिताएं, छह नवंबर के लिए वन मण्डलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं एसके बादल अक्षय उर्जा अधिकारी को वन प्राणी सुरक्षा/ जागरुकता, उर्जा पर्यावरण जल संरक्षण केन्द्रित जागरुकता, सेमीनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सात नवंबर के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण भिण्ड को जिला स्तरीय पुरुष्कार वितरण समारोह, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत जारी स्वीकृति पत्र, अन्य लाभ, पुरुष्कार वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन (दोपहर 12 बजे से) का दायित्व सौंपा गया है।